कपूरथला में युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर 6 लाख की ठगी, FIR दर्ज....
- आरोपिओ ने पीड़ित का पासपोर्ट भी किया गुम
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर ट्रेवल एजेंटो 6 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमे ठगी के आरोप में थाना तलवंडी चौधरियां में 3 आरोपिओ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज लिया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी अनुसार रुलिया राम वासी गांव बाजा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका रिश्तेदार अंग्रेज सिंह वासी ढाडी कदीम जलालाबाद फाजिल्का विदेश जर्मनी जाना जाता था। इस दौरान करनदीप सिंह ने उनकी मुलाकात ट्रेवल एजेंट सोनू सिंह व हरभजन सिंह निवासी गांव अमृतपुर तलवंडी चौधरियां के साथ करवाई। जिन्होंने कहा कि वह उसके रिश्तेदार को जर्मनी भेज देंगे। पहले भी उन्होंने कई लोगों को विदेश भेजा है।
ट्रेवल एजेंटों ने पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज के साथ अलग-अलग तारीखों में 6 लाख रुपए ले लिए। लेकिन इसके बाद न तो उसके रिश्तेदार को विदेश भेजा और न ही रुपए वापिस किए। पीड़ित ने यह भी बताया कि उक्त आरोपिओ ने उसका पासपोर्ट भी गुम कर दिया। जोकि बाद में गुमशुदगी की FIR दर्ज करवाने के बाद नया बनाया गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
No comments