ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला RCF के नजदीक संदिघ्ध हालातो में मिला व्यक्ति का शव ......

- परिजनों के ब्यान कलम बंद किये जा रहे  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के आरसीएफ के बाहर एक दवाई की दुकान के नजदीक संदिघ्ध हालातो में एक व्यक्ति का शव मिलने की खबर है। जिसकी पहचान सुरिंदर सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी लोहगढ़ बठिंडा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच शव कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाने के ASI बलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि RCF के नजदीक एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जिस पर वह मौके पर पहुंचे तो मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी।  

वही भुलाना चौकी इंचार्ज दविंदरपाल शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में उक्त व्यक्ति नजदीकी ही किसी ढाबे पर काम करता था। देर रात अचानक तबीयत खराब हुई। तो उसके साथी किसी RMP डॉक्टर के पास ले गए जहां उसकी मौत हो गई। 

मृतक की पहचान 55 वर्ष सुरिंदर सिंह पुत्र रेशम सिंह वासी लोहगढ़ बठिंडा के रूप में हुई है। मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल कपूरथला के शवगृह में रखवा दिया गया है तथा परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आज सोमवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा। भुलाना चौकी इंचार्ज दविंदरपाल शर्मा ने बताया कि फ़िलहाल मृतक के परिजनों के ब्यान कलम बंद किये जा रहे है।  

No comments