लुधियाना उपचुनाव --- AAP उम्मीदवार लगातार आगे ...
- आप जीती तो केजरीवाल के राज्यसभा मैं जाने के आसार
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर आज सुबह से काउंटिंग जारी है। मतदान की गिनती के 14 राउंड में से अभी तक 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसमे AAP के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा सबसे आगे चल रहे हैं। वहीँ दूसरे पर कांग्रेस, तीसरे पर भाजपा और चौथे नंबर पर शिअद उमीदवार है।
बता दे कि AAP उमीदवार की लीड 3 राउंड तक लगातार बढ़ी, लेकिन चौथे, पांचवें और छठे राउंड में कम होने लगी। इन तीनों राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट मिले। 3 राउंड में AAP की लीड घटने के बाद 7वें राउंड से फिर बढ़ना शुरू हो गई। हालांकि 10वां राउंड पूरा होने पर आप की लीड 6026 तक पहुंच गई। जबकि 11वें राउंड के बाद AAP की लीड 7482 के पार हो गई है। 13 राउंड पूरे होने के बाद AAP की लीड 10 हजार पार हो गई है
उपचुनाव की मतगड़ना खालसा कॉलेज फॉर विमेन के ऑडिटोरियम में हो रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए। अब EVM से वोट गिने जा रहे हैं। इस सीट पर उपचुनाव के लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी, जिसमें 51.33% मतदाताओं ने मतदान किया।
- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है ....
12वे राउंड में AAP को 2365, कांग्रेस को 1172, BJP को 1624 और शिरोमणि अकाली दल को 499 वोट मिले।
9वे राउंड में AAP को 2625, कांग्रेस को 1435, BJP को 1118, और शिरोमणि अकाली दल को 422 वोट मिले। AAP की लीड बढ़कर 4748 हो गई।
No comments