ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक NRI की बंद पड़ी कोठी में चोरी करता चोर लोगों ने किया काबू ....

- चोरी किया लाखों का सामान मौके पर बरामद, एक घंटे बाद पहुंची पुलिस टीम  

- पड़ोसी बोले इस क्षेत्र में कुछ दिनों में कई चोरियां हो चुकी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के पॉश एरिया ग्रीन पार्क में एक NRI की बंद पड़ी कोठी में चोरी करता एक चोर स्थानीय लोगो ने काबू किया है। काबू किये चोर से मौके पर गठरी में बांधा हुआ लाखों रुपए का सामान भी बरामद कर लिया गया। घटना की सूचना देने के एक घाटे बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टीम में चोर को काबू कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चोर को काबू किये जाने की पुष्टि सिटी थाना SHO विक्रमजीत सिंह ने भी की है।   

मिली जानकारी अनुसार पॉश एरिया ग्रीन पार्क की गली नंबर 2 में NRI संतोख सिंह की बंद पड़ी कोठी से आज दोपहर एक चोर आसपास के लोगों ने काबू किया। जिसके पास से गठरी में बना लाखों रुपए का सामान भी बरामद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त कोठी के मालिक संतोख सिंह काफी समय से यूके में रहते हैं। और यह कोठी अमूमन बंद रहती है।  

पडोसिओ ने बताया कि घटना की सूचना देने के एक घंटे बाद पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और चोर को काबू कर उसके पास से गठरी में बंधा हुआ सामान जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान, लेडिस सूट, अन्य कपड़े तथा पीतल की टूटिया आदि था, बरामद किया है। वहीं क्षेत्र वासियों ने चोर और बरामद किया सामान पुलिस के हवाले कर दिया है।  

बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ ही दिनों में कई चोरियां हो चुकी है। अभी कुछ दिन दिन पहले इसी कोठी के सामने वाले घर में भी लाखों रुपए का सामान चोर चोरी कर कर ले गए थे। वहीं दूसरी तरफ सिटी थाना SHO विक्रमजीत सिंह ने बताया कि चोर को काबू कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। 

No comments