ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में नाबालिक छात्रा को भगा ले गया युवक, 2 पर FIR दर्ज ......

- आरोपी युवक नाबालिक को 2 माह से दोस्ती करने के लिए कर रहा था परेशान  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में एक नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का मामला आया है। जिसमे लड़की की माँ की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।  

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गांव पक्खोवाल वासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैदोवाल में 9वीं कक्षा में पढ़ती है। 18 जून को उसकी बेटी सायं 5 बजे बिना बताए कहीं चली गई। उन्होंने अपने तौर पर  बेटी की काफी तलाश की। परंतु बेटी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला।  

अगले दिन सायं 5 बजे बेटी घर आई तो उसने बताया कि संजू वासी गांव धोगड़ी जालंधर जोकि अपनी मौसी पिंदर पत्नी जीत वासी गांव पक्खोवाल में ही रहता है और पिछले 2 माह से उससे दोस्ती करने के लिए तंग परेशान कर रहा है। और गांव का ही रहने वाला एक अन्य युवक करन पुत्र मंगा उर्फ भांजा भी उसका साथ देता है।  

उक्त दोनों युवक 18 जून को उसकी बेटी को संजू के साथ शादी करवाने का झांसा देकर भगा ले गए थे। तभी से बेटी काफी सहमी हुई है। जब मैने इस संबंधी सारी बात संजू की मौसी पिंदर व उसके मामा के बेटे लक्की को बताई तो उल्टा मेरे साथ वह गाली गलौच करने लगे।  

वहीँ थाना सदर पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर दोनों युवकों (संजू और करन) के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।  

No comments