कपूरथला में NDPS के आरोपी को छुड़वाने के नाम पर 2 लाख ठगे ..
- थाना सिटी में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर किया गिरफ्तार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में नशे के केस में पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस से छुड़वाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले युवक को थाना सिटी फगवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि थाना सिटी एसएचओ ऊषा रानी ने भी की है।
SHO उषा रानी ने बताया कि उनकी टीम ने तेजवीर सिंह उर्फ पटवारी उर्फ रिशु पुत्र दलबीर सिंह निवासी मकान नंबर 99 बी मॉडल टाउन फगवाड़ा को NDPS एक्ट केस में गिरफ्तार किया था। तेजवीर सिंह को पुलिस से छुड़वाने के लिए उसकी सहेली बलजीत कौर पत्नी दर्शन राम वासी प्रेमपुरा फगवाड़ा हालवासी कनाडा ने जब फगवाड़ा के मनु शर्मा से संपर्क किया तो उसने बलजीत कौर को कहा कि वह तेजवीर सिंह को पुलिस से छुड़ा देगा और तुरंत उसे दो लाख रुपए भेज दें।
एसएचओ के अनुसार बलजीत कौर ने अपने एक पहचान वाले डॉक्टर बलवीर चौहान से पैसे का प्रबंध करवा दिया और मन शर्मा ने पैसे ले लिए SHO ने यह भी बताया कि मनु शर्मा ने तेजवीर सिंह को छुड़वाने के नाम पर 2लाख ले लिए और पैसे वापस मांगने पर बलजीत कौर को धमकियां देने लगा।
एसएचओ उषा रानी ने बताया कि बलजीत कौर की शिकायत पर मनु शर्मा पुत्र सुमित कुमार वासी मकान नंबर 380 गली नंबर 5 गुरु नानकपुरा फगवाड़ा के खिलाफ धारा 308(2), 351(2) बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
No comments