ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब के पूर्व अकाली मंत्री के घर विजिलेंस की रेड, नेता हिरासत में ...

- अकाली नेता की अधिकारियों से हुई बहस   

खबरनामा इंडिया बबलू। अमृतसर,पंजाब    

पंजाब में शिअद के सीनियर नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के घर पर आज विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। जानकारी अनुसार सुबह लगभग 15 अधिकारियों की टीम मजीठिया के अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू आवास पर पहुंची है। मजीठिया को मोहाली ले जाया जा रहा है।  

सूत्रों की माने तो विजिलेंस SSP लखबीर सिंह खुद अकाली नेता के घर पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि रेड नशे के मामले को लेकर की गई है। और अमृतसर में 9 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। अनुमान है कि मजीठिया की गिरफ्तारी भी हो सकती है। 

वहीँ इस छापेमारी को लेकर मजीठिया ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह अधिकारियों के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। और उनकी पत्नी गनीव कौर ने आरोप लगाया है कि विजिलेंस के अधिकारी जबरदस्ती उनके घर में घुसे और उन्होंने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की है।  

मजीठिया के घर पहुंची टीम के एक अधिकारी ने सबसे पहले मजीठिया की कुर्सी के पास खड़े होकर वहां मौजूद स्टाफ से पूछा, "आपका सिक्योरिटी इंचार्ज कौन है, बुलाओ।" इसके बाद मजीठिया ने कहा कि आप बैठकर बात करें। फिर अधिकारी ने वहां मौजूद लोगों से पूछना शुरू किया कि आप कौन हैं। इस पर मजीठिया ने उन्हें टोकते हुए कहा कि कोई भी हो, आप बैठकर बात करें। इस पर अधिकारी ने कहा कि यह ठीक तरीका नहीं है उनकी  इन्वेस्टिगेशन चल रही है। 

इसके बाद मजीठिया ने अधिकारी को कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है। आपने ट्रेस पासिंग की है। फिर मजीठिया ने अधिकारी व उनकी टीम के सदस्यों से कहा कि आप अपना परिचय दीजिए। मीडिया को बुला लो उसके बाद अधिकारी किसी से पूछते हैं कि क्या आप सिक्योरिटी इंचार्ज हैं। इस पर मजीठिया ने कहा कि यहां पर मैं इंचार्ज हूं। आप मुझसे बात करें। आप धक्के से मेरे घर में आए हैं। मैं अपने कमरे में बैठा हूं और आप लोगों को धमका रहे हैं।  

No comments