कपूरथला जिले के एक के EO के खिलाफ निकाय विभाग की कार्रवाई ...
- चुनाव आयोग को विधायक खैहरा ने की थी शिकायत, लुधियाना उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया था आरोप
- चुनाव आयोग की सिफारिश पर निकाय विभाग ने चार्जशीट की जारी
- EO बोले -- हर विभागीय जांच का सामना करने को तैयार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न भुलत्थ नगर पंचायत के ईओ रणदीप सिंह वड़ैच पर लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बड़ी कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग की सिफारिश पर निकाय विभाग ने चार्जशीट जारी की है। हालांकि ईओ रणदीप वड़ैच ने कहा कि वह हर तरह की विभागीय जांच का सामना करने को तैयार है, क्योंकि वह अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं।
बता दे कि 17 जून को भुलत्थ विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने चुनाव आयोग को ईओ रणदीप सिंह वड़ैच के खिलाफ कुछ फोटो और अन्य सुबूतों के साथ चुनाव आयोग को शिकायत की थी। जिसमे EO पर सरकारी पद पर रहते हुए लुधियाना में आप उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया गया था।
इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने 18 जून को स्थानीय निकाय विभाग को पत्र लिखकर कहा कि सरकारी कर्मचारी होते हुए भी उक्त अधिकारी ने पंजाब सरकार के नियम 5 के तहत सिविल सेवक के आचार संहिता का उल्लंघन किया है, जिसके तहत उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करके जल्द से जल्द चुनाव आयोग को सूचित करने की सिफारिश की है।
जिसके बाद 23 जून को स्थानीय निकाय विभाग पंजाब ने अपने पत्रांक नंबर 06/39/2025 3एसएस3/976 के माध्यम से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सूचित किया कि कार्यकारी अधिकारी रणदीप सिंह वड़ैच के खिलाफ पंजाब सिविल सेवाएं (दंड और अपील) नियम, 1970 के नियम 8 (प्रमुख दंड) के तहत चार्जशीट जारी की गई है। ईओ रणदीप सिंह वड़ैच ने कहा कि वह अपना काम पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से करते हैं। उनका काम पाक-साफ है, इसलिए उनको निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वह हर तरह की विभागीय जांच का सामना करने को तैयार हैं।
No comments