कपूरथला पुलिस ने एक नशा तस्कर किया काबू , FIR दर्ज ....
- तस्कर से 7 ग्राम हेरोइन व 30 नशीली गोलियां बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला थाना सदर पुलिस ने गश्त के दौरान एक नशा को पकड़ा है। जिसके कब्जे से 7 ग्राम हेरोइन व 30 नशीली गोलियां बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसकी पुष्टि एसएचओ कंवरजीत सिंह ने की है।
एसएचओ कंवरजीत सिंह ने बताया कि एएसआई लखवीर सिंह पुलिस टीम के साथ गांव काला संघिया से श्री टाहली साहिब की तरफ गश्त करते हुए जा रहे थे। जब पुलिस टीम गैस एजेंसी मोड़ के समीप पहुंची तो सामने से एक युवक आता दिखाई दिया। जोकि पुलिस टीम को देख कर घबरा गया और अपनी जेब से एक मोमी लिफाफा निकाल कर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सहजपाल सिंह वासी गांव आलमगीर काला संघिया बताया। जब पुलिस टीम ने उसके द्वारा फेंके मोमी लिफाफे की जांच की तो उसमें से 7 ग्राम हेरोइन व 30 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
No comments