कपूरथला में दुकान पर जबरन कब्जे की कोशिश, वकील सहित 3 नामजद ....
- थाना सिटी में FIR दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब्जी मंडी में एक दुकान पर जबरन कब्जे की कोशिश के आरोप में थाना सिटी पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर एक वकील सहित 3 आरोपियों और कुछ अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने करते हुए बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित दुकानदार राकेश कुमार वासी रणजीत एवेन्यू ने पुलिस को बताया कि 18 जून को वह सब्जी मंडी स्थित दुकान माहना इलेक्ट्रॉनिक्स पर मौजूद था। दोपहर करीब ढाई बजे उसकी दुकान पर पांच-छह व्यक्ति आए, जिनमें से एक का नाम निंदर वासी गांव रजापुर को जानता है। बाकी व्यक्तियों को वह सामने आने पर पहचान सकता है।
इन लोगों ने दुकान के अंदर आते ही उसे धमकाते हुए कहा कि दुकान से बाहर हो जाओ, फिर इन लोगों ने उसे धक्के मारने शुरू कर दिये। इनमें से कुछ ने उसकी दुकान पर कब्जा करने की कोशिश करते हुए दुकान में पड़ा काउंटर उठाकर दुकान के पीछे रख दिया। उक्त लोग जबरन वकील राजिंदर पाल सिंह लगाने लगे जिस पर वकील का मोबाइल नंबर भी लिखा था। इस पर उसने शोर मचाया तो मार्केट के लोग इकट्ठे हो गए।
मार्केट के लोगों ने एकत्र होकर इन लोगों दवारा उसकी दुकान पर कब्जे की कोशिश को नाकाम कर दिया। जब मार्केट के दुकानदारों ने इनसे पूछा तो निंदर सिंह ने बताया कि राजिंदर पाल सिंह और हरविंदर सिंह ने हमें भेजा है। इन लोगों ने ही हमें बोर्ड इस दुकान पर लगाने के लिए दिया है।
इस पर थाना सिटी की पुलिस ने एक वकील सहित तीन नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments