ब्रेकिंग न्यूज़

कपुरथला में किसान की हवेली को हथियारबंद चोरों ने बनाया निशाना, CCTV में कैद ....

- मक्की की रखवाली कर रहे प्रवासी मजदूरों के मोबाइल और नकदी चुरााई   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला की सबडिवीजन सुलतानपुर लोधी के गांव गाजीपुर से सटे डेरा मालगुजार में देर रात हथियारबंद चोरों ने किसान की हवेली को निशाना बनाया है। चोरो ने मककी की फसल की रखवाली कर रहे प्रवासी श्रमिकों के मोबाइल फोन और नकदी चुरा ली और फरार गो गए।    

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभावित मजदूर रमन कुमार ने बताया कि वह बीती रात अपना काम खत्म करके सोने चला गया था। जब सुबह उठा तो मेरे और मेरे साथी के दो मोबाइल फोन और 3,000 रुपए नकद गायब थे। जब हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो मालुम हुआ कि दो चोर, जिनके पास धारदार हथियार थे, रात करीब डेढ़ बजे घर में घुसे। वे इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं।  

वहीं किसान दलबीर सिंह निवासी गांव डेरा मालगुजार, गाजीपुर ने बताया कि उन्होंने मक्का की फसल को सुखाने के लिए हवेली में अस्थायी शेड बनाया हुआ है। जहां बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक काम कर रहे हैं। कल रात की घटना के बाद इन श्रमिकों में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा कि चोर गिरोह हर दिन कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यह गिरोह क्षेत्र में और अधिक नुकसान न पहुंचा सके। उन्होंने बताया कि संदेह है कि चोर पास के गांव मीरे से संबंधित हैं।

दूसरी तरफ थाना सुल्तानपुर लोधी की SHO इंस्पेक्टर. सोनमदीप कौर ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। 

No comments