ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में आप MLA को पार्टी से 5 साल के लिए निलंबित ....

 - निलंबित किए गए MLA पर पार्टी के खिलाफ ब्यानबाजी का आरोप

खबरनामा इंडिया बबलू। अमृतसर,पंजाब  

पंजाब में अमृतसर नॉर्थ से MLA कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से 5 साल के लिए निलंबित कर दिया है। उन पर अनुशासनहीनता और पार्टी के विपरीत ब्यानबाजी के आरोप लगाए गए हैं। यह फैसला पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी ने लिया है।  

AAP के इस फैसले के बाद राजनीतिक माहिरों में चर्चा है कि कुंवर विजय प्रताप सिंह पर यह कार्रवाई इसलिए की गई है कि कुछ दिन पहले उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के पक्ष में बयान दिया था। इस सस्पेंशन के बाद कुंवर ने सोशल मीडिया पर पर्तिकिर्या दी है। 

बता दे कि 2022 में AAP की टिकट पर जीत हासिल करने वाले कुंवर विजय प्रताप सिंह के विचार पार्टी से मेल नहीं खा रहे थे। इसी के चलते वह अमृतसर में होने वाले AAP के कार्यक्रमों में भी नजर नहीं आते है। उन्होंने IG के पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा था।  

No comments