कपूरथला में बस की चपेट में आने से घायल की हुई मौत .....
- निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच की शुरू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव कांजली के नजदीक निजी बस की चपेट में आने से घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत होने की खबर है।
इस बारे जानकारी देते हुए थाना सिटी के ASI हरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को लखविंदर सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी गांव डोगरावाल शाम को घरेलू सामान लेकर अपने गांव जा रहा था कि वह कांजली के नजदीक निजी बस की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया था। उसका इलाज सुभानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जिसकी अब उपचार के दौरान मौत हो गई है।
ASI ने यह भी बताया कि शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल कपूरथला के शवगृह में रखवा दिया गया है और थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गांव डोगरावाल के लोगों ने बताया कि मृतक लखविंदर सिंह के तीन बच्चे है और वह छह बहनों का भाई था। उनकी मौत से परिवार को भारी आघात पहुंचा है और गांववासिओ ने पुलिस से न्याय की मांग की है।
No comments