कपूरथला में भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा ,...
- श्री जगन्नाथ भगवान के भक्तों में दिखा उत्साह, "कृष्णा कृष्णा हरे हरे" के जयघोष से गूंजा कपूरथला
- विभिन्न स्थानों पर जगन्नाथ भगवान की आरती का भी हुआ आयोजन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
श्री हरि विष्णु के अवतार भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा का आयोजन आज शाम इस्कॉन मंदिर कपूरथला के भक्तो दवारा किया गया जिसमें हजारों श्री जगन्नाथ जी के भक्तों ने शामिल होकर "कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे हरे कृष्ण कृष्ण" के जयकारे लगाते हुए भक्ति रस में लीन होकर नाचते हुए भगवान जगन्नाथ जी की अर्चना की। इस भव्य आयोजन में राजनीतिक धार्मिक तथा सामाजिक नेताओं में भी भाग लेकर अपनी आस्था व्यक्त की है।
नकुल प्रभु जी की अध्यक्षता में यह भव्य रथ यात्रा श्री रानी साहिबा मंदिर से आरंभ होकर श्री सत्यनारायण बाजार, सदर बाजार के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से होती हुई वापस विश्राम स्थल तक पहुंची। रथ यात्रा के दौरान शहर में कई स्थानों पर खाने-पीने के लंगर की व्यवस्था भक्तों द्वारा की गई। और श्री सत्यनारायण मंदिर के समक्ष प्रबंधक कमेटी द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की आरती का आयोजन भी किया गया। वहीँ सिख धार्मिक जत्थेबंदिओ द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया गया।
भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा मैं भक्तों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए थे और सादी वर्दी वाले कर्मिओ सहित लगभग 60 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे।
बता दें कि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि से आरंभ होने वाली भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का भारत देश में बहुत महत्व है। प्रत्येक वर्ष इसी दिन भगवान जगन्नाथ के भक्तों द्वारा पूरे आस्था से भक्ति रस में लीन होकर आयोजन किया जाता है। भगवान के भक्तों में मान्यता है कि जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने से व्यक्ति के जीवन से सभी दुख, दर्द और कष्ट समाप्त हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग इस यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं वह घर पर या अपनी आस्था के अनुसार ऑनलाइन जुड़कर भगवान के समक्ष शीश नवाते हैं।
इस मौके पर विधायक राणा गुरजीत सिंह, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन गुरपाल सिंह, आप हलका प्रभारी कर्मबीर सिंह चंदी, आप संगठन प्रभारी परविंदर ढोढ, कुमवार इकबाल सिंह, दीपक असलवान, राहुल कुमार, नरेंद्र मंसू, विशाल सोनी, एडवोकेट पीयूष मनचंदा, नरेश गोसाई, रोहित अग्रवाल, अरिहंत अग्रवाल, राजेश सूरी, चेतन सूरी, सुभाष मकरंदी, कुलदीप शर्मा, अवि राजपूत आदि नेता भी नतमस्तक हुए।
No comments