कपूरथला के विद्यार्थी चारूव्रत बैंस की शानदार उपलब्धि ---
- चीन में होने वाले अंतरराष्ट्रीय अर्थ साइंस ओलंपियाड 2025 में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
- DC ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित - उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के विद्यार्थी चारूव्रत बैंस ने शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए चीन में होने वाले 18वें अंतरराष्ट्रीय अर्थ साइंस ओलंपियाड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया है। लंबी और कठिन प्रक्रिया के बाद देश भर से केवल 4 विद्यार्थी इस अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड के लिए चुने गए हैं, जो 7 अगस्त से 17 अगस्त तक चीन के जीनिंग शहर में होने वाले इस ओलंपियाड में भारत का तिरंगा लहराएंगे।
विद्यार्थी चारूव्रत बैन्स पंजाब के PCS अधिकारी लाल विश्वास बैन्स और NIT जालंधर की सहायक प्रोफेसर शीतल सोडा के पुत्र हैं, जो कपूरथला के एक निजी स्कूल के विद्यार्थी हैं। कपूरथला के DC अमित कुमार पंचाल ने आज शुक्रवार को विद्यार्थी चारूव्रत बैन्स की इस शानदार उपलब्धि को न केवल कपूरथला बल्कि पूरे पंजाब के लिए गर्व की बात बताते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।
DC अमित कुमार ने कहा “यह हम सभी के लिए खुशी की बात है कि छोटे से शहर कपूरथला का एक विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेगा।” उन्होंने कहा कि इससे कई अन्य विद्यार्थी प्रेरित होंगे।
उल्लेखनीय है कि चारूव्रत बैन्स ने इंडियन नेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड 2025 का ऑल इंडिया प्रवेश परीक्षा पास की और सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में 9 मई से 2 जून तक प्रशिक्षण लिया। इस प्रशिक्षण के दौरान देश भर से चुने गए विद्यार्थियों में से उनकी पहले चार में चयन हुआ जो देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इससे पहले चारूव्रत बैन्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी के लिए अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई में 28 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना होगा।
No comments