कपूरथला पुलिस ने 2 कार सवार नशा तस्करों को किया काबू ....
- 260 ग्राम अफीम व 1.40 लाख ड्रग मनी बरामद, हाईटैक नाके पर दबोचा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के थाना ढिलवां की पुलिस ने थाना ढिलवां के एसएचओ दलविंदर बीर सिंह, एएसआई दीपक कुमार ने दो कार सवारों को अफीम व ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया है।
थाना प्रमुख दलविंदर बीर सिंह ने बताया कि एएसआई दीपक कुमार, एएसआई रछपाल सिंह, एएसआई गुरदीप सिंह अपने साथियों के साथ हाईटेक नाके पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि गत देर शाम अमृतसर की तरफ से एक कार आती दिखाई दी, जिसमें दो युवक सवार थे, जिन्हें एएसआई ने अपने साथियों की मदद से रुकवाया। कार से उतरते समय चालक के साथ वाली सीट पर बैठे युवक ने अपनी पैंट की जेब से एक भारी लिफाफा निकाला और सड़क के पास गंदगी वाली जगह पर फेंक दिया।
एएसआई ने जब दोनों से नाम-पते पूछे तो कार चालक ने अपना नाम सागर बताया तथा अगली सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम मुकेश निवासी दशहरा ग्राउंड जिला होशियारपुर बताया। उक्त युवकों की तलाशी के दौरान 260 ग्राम अफीम तथा 1 लाख 40 हजार रुपए की ड्रग मनी (भारतीय करेंसी) बरामद हुई। उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया गया है तथा उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना ढिलवां में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है।
No comments