ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला माडर्न जेल के एक हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ....

- मृतक के परिवार में झूठा मामला दर्ज करने के लगाए आरोप   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला माडर्न जेल के एक हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि देर रात हवालाती की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जेल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्तिथि को देखते हुए सिविल अस्पताल कपूरथला में रेफर कर दिया। 

वहीँ सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. मोइन मोहम्मद ने बताया कि हवालाती सैय्या दास आनंद (76 वर्ष) पुत्र दुर्गा दास की तबीयत बिगड़ने के कारण जेल स्टाफ उसे सिविल अस्पताल लेकर आया था, जिसकी जांच की गई तो वह मृत पाया गया। जेल सुपरिटेंडेंट श्यामल ज्योति के अनुसार हवालाती सैय्या दास को हाइपरटेंशन और साँस लेने की समस्या थी। जिसके चलते उसे जेल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

जेल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति पर जालंधर के थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद ज्यूडिशल कस्टडी में के तहत वह लगभग 20 दिनों से जेल में बंद था। समाचार लिखे जाने तक आज शुक्रवार को मृतक के परिजनों की मांग और हालातो को देखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की हाजिरी में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। 

इस संबंध में जब हवालाती के परिजनों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि करीब 20 दिन पहले उसे झूठे धोखाधड़ी आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उसे जेल भेजा गया। कल जब परिजन उससे जेल में मिले तो वह बिल्कुल ठीक था। आज भी हमें यही बताया गया कि उसकी हालत खराब है और आप सिविल अस्पताल कपूरथला पहुंच जाएं, जब हम सिविल अस्पताल पहुंचे तो हमें उसकी मौत की खबर मिली है।  

No comments