ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में पुलिस ने चोरी की 2 बाइक सहित आरोपी किया काबू, ...

- FIR दर्ज, पूछताछ जारी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव कुतबेवाल-मेहरवाला मोड़ के समीप छापेमारी कर चोरी की 2 बाइक समेत आरोपी को पकड़ा है। जिसके खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछतााछ की जा रही है।

एसएचओ अर्जुन सिंह ने बताया कि एएसआई नवीन कुमार पुलिस टीम के साथ हाइटेक नाका श्री गोइंदवाल साहिब पुल पर मौजूद थे और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि सतनाम सिंह निवाी गांव धुंदा तरनतारन व्हीकल चोरी कर बेचने का धंधा करता है। आज भी वह चोरी की सप्लेंडर बाइक लेकर गांव कुतबेवाल-मेहरवाला मोड़ के समीप खड़ा है। यदि अभी रेड की जाए तो उसे चोरी की बाइक समेत काबू किया जा सकता है।  

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर तुरंत उक्त जगह पर छापेमारी कर आरोपी को चोरी की सप्लेंडर बाइक नं.पीबी38सी-6863 समेत काबू कर लिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि उससे और भी कई अहम खुलासे हो सकते है। 

No comments