ब्रेकिंग न्यूज़

कड़ी मेहनत और निष्ठा के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल करना आसान -- संत सीचेवाल

- कपूरथला सिटी ऑफ प्लेसेज की एक महीने की कड़ी मेहनत रंग लाई -- SSP 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कड़ी मेहनत और निष्ठा के बल पर कोई भी लक्ष्य तय किया जा सकता हैं उक्त शब्द संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने  कपूरथला में आयोजित साईकिलोथान 2025 के दौरान कहे है। उन्होंने इस  आयोजन में मुख्य योगदान देने वाले कपूरथला सिटी ऑफ प्लेसेज के सदस्यों को विशेष सम्मान दिया।  

उन्होंने कहा कि कपूरथला सिटी ऑफ प्लेसेज के आकाश कपूर और उनकी टीम के सदस्यों ने कपूरथला पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला पूरा महीना कड़ी मेहनत की हैं। जिसका नतीजा भी सामने आता दिख रहा। उन्होंने कहा कि गुरु नानक स्टेडियम कपूरथला से शुरू हुई यह साइकिल यात्रा "युद्ध नशों के विरुद्ध" जन-जागरूकता अभियान का हिस्सा थी।  

जिसे कपूरथला पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया। इस इवेंट ने सैकड़ों साइकिल सवारों, विद्यार्थियों, नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पुलिस टीमों की भागीदारी से कपूरथला में एक नई ऊर्जा और उम्मीद जगाई। इस अवसर पर बोलते हुए गौरव तूरा एस एस पी ने जस्कमल कौर, शिवानी, हनी कुमार (कपूरथला सिटी ऑफ पैलेसेज़) नवदीप सिंह, विशाल कुमार, गुरसिमरन सिंह, कमलजीत, पवन, चेतन (नवदीप सिंह फिल्म्स) रोहित कंडा, अरुण (रोहित कंडा टीम) पंकज ठाकुर, मुस्कान, अंशुल, कोमल, वंश, नवजोत, अरविंदर, कमल, शरणप्रीत (फर्स्ट क्राई टीम) की तारीफ करते हुए कहा कि सारी टीम ने खुद ही सारी रूट प्लान तैयार किया और जगह जगह पर पानी, जूस ओर रिफ्रेशमेंट का इंजाम किया।  

इतनी बड़ी मात्रा में यूथ का पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने से यूथ ओर पुलिस के बीच एक अच्छा तालमेल बनता है और पुलिस पर लोगो का भरोसा ओर मजबूत होता हैं । इस मौके पर पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।  

No comments