कपूरथला में ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक में टक्कर, एक नवयुवक की मौत ....
- नवयुवक बाइक पर घर का सामान खरीदने गया था बाजार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव भंडाल बेट अड्डा पर ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में हुई टक्कर में 17 वर्षीय युवक की मौत होने की खबर है। मृतक की पहचान रोहन गिल पुत्र बलजिंदर वासी नूरपुर जनूहा के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रोहन गिल पुत्र बलजिंदर वासी नूरपुर जनूहा के परिजनों ने बताया कि रोहन घर का सामान खरीदने के लिए बाजार गया था, जब वह भंडाल बेट अड्डा के पास पहुंचा तो उसकी बाइक की ट्रैक्टर-ट्राली के साथ टक्कर हो गई।
घायल रोहन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया, जहां ड्यूटी डाक्टर मोहिन मोहम्मद द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया गया है। और थाना ढिलवां पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
No comments