कपूरथला माडर्न जेल के हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ....
- हवालाती TB और HIV पोसिटिव था, देर रात करीब डेढ़ बजे सिविल में लाया गया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल के 23 वर्षीय हवालाती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर है। मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हवालाती की देर रात तबीयक बिगड़ी थी, जिसके बाद जेल स्टाफ द्वारा तुरंत कपूरथला के सिविल अस्पताल में ले डाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू किया गया। कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीँ जेल सुपरिटेंडेंट श्यामल ज्योति ने बताया कि उक्त हवालाती TB और HIV पोसिटिव था।
मिली जानकारी के अनुसार गुरविंदर सिंह की मौत के बाद तुरंत मामले की जानकारी थाना कोतवाली की पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। जिसका पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में करवाया जा रहा है। वहीं, सारे मामले की जानकारी गुरविंदर सिंह के परिवार वालों को दी गई थी।
इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ. आशीष पाल सिंह के अनुसार जेल से हवालाती देर रात करीब डेढ़ बजे इलाज के लिए लाया गया। जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह मालूम होगी।
No comments