जरुरी सूचना ---- कपूरथला के कुछ क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी बंद ... ??
- लाइनो की जरुरी मुरम्मत के चलते सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
पंजाब बिजली बोर्ड के सहायक कार्यकारी इंजीनियर शहरी-1 कपूरथला नानकराम ने जानकारी दी है कि 21 जून शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बसबार और जरूरी रखरखाव के कुछ क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
जिसमे 132 केवी स/स कपूरथला और 11 केवी फैक्ट्री एरिया की जरूरी मेंटेनेंस के लिए इस फीडर पर सप्लाई बाधित रहेगी।
इस रिपेयर के चलते SSK फैक्ट्री, उजागर कोल्ड स्टोर, DF कोल्ड स्टोर, गुरु नानक कोल्ड स्टोर, जय भारत शैलर, राजपुर रोड, फैक्ट्री एरिया तथा सोखल राइस मिल आदि क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित रहेगी।
No comments