ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में हाईवे पर खड़े वाहन से स्कूटर टकराया, एक की मौत .....

- लुधियाना से अमृतसर धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जा रहे थे  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में ढिलवां हाईवे पर जालंधर-अमृतसर रोड पर देर रात सड़क पर खड़े एक वाहन से स्कूटर टकरा गया। जिस घटना में स्कूटर चालक की मौत हो गई है। जबकि उसके परिवार के सदस्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना में घ्याळो को सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया गया। वही घटना की सूचना मिलने के मौके पर पहुंची ढिलवां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना ढिलवां के ASI जसबीर सिंह ने बताया कि सुनील कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश वासी गोबिंद कॉलोनी फोकल प्वाइंट लुधियाना अपने कारिंदों व परिवार सहित अमृतसर धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जा रहे थे। जब वह ढिलवां के नजदीक हाइवे पर ब्यास पुल के पास पहुंचे तो स्कूटर सड़क पर खड़े एक वाहन से टकरा गया। जिससे वह सभी घायल हो गए। 

घायलों को पहले ब्यास अस्पताल ले जाया गया जहां स्कूटर चालक सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उसकी घायल पत्नी राखी और बच्चे को प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें सिविल अस्पताल कपूरथला रेफर कर दिया गया।  

पुलिस टीम ने मृतक सुनील कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला के शवगृह में रखवा दिया है। तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  

No comments