ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में जमीन की चारदिवारी तोड़ धमकियां देने का आरोप, 2 पर FIR दर्ज ......

 - जमीन का सौदा करने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं करवाई  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा के गांव खुरमपुर की जमीन का बयाना कर कॉलोनाइजर द्वारा की गई चार दिवारी को तोड़कर हमला कर धमकियां देने का मामला सामने आया है। जिसमे थाना सदर फगवाड़ा पुलिस ने जमीन मालिक के दो रिश्तेदारों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसकी पुष्टि 

जानकारी अनुसार सिमरनजीत सिंह गिल पुत्र रूपेंद्र सिंह गिल वासी 314 श्री गुरु तेग बहादुर नगर जालंधर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गिलसन कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक है और उसकी कॉलोनी के साथ पाखर सिंह पुत्र कृपाल सिंह व अन्य लोगों की जमीन है। सिमरजीत सिंह ने कहा कि जमीन का एक हिस्सा पाखर सिंह ने खुद अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ अपनी 4 कनाल 11 मरले भूमि का सौदा उनके साथ किया था। जिसके लिए उन्होंने 15 लाख रुपए बयाने के रूप में दिए। 

वहीँ कुलदीप सिंह पुत्र लश्कर सिंह के अनुसार उन्होंने सारी जमीन पर दीवार कर दी और कब्जा ले लिया। पाखर सिंह ने 21 मई 2025 को रजिस्ट्री करवानी थी, लेकिन वह तहसील में हाजिर नहीं हुआ। सिमरजीत सिंह ने बताया कि 12 जून को जब उनके वर्कर काम कर रहे थे तो पाखर सिंह का रिश्तेदार कुलदीप सिंह व तरसेम सिंह अपने कुछ साथियों के साथ एक कार में आए और चारदीवारी के लोहे के एंगल तोड़ दिए और जब उन्होंने मना किया तो हमला करने की नीयत से अंदर दाखिल होकर उनके साथ गाली गलौज किया और जमीन खाली करने की धमकियां दी।   

जाँच अधिकारी एएसआई गुरमुख सिंह के अनुसार सिमरजीत सिंह की शिकायत पर कुलदीप सिंह पुत्र लश्कर सिंह वासी गांव पल्ली झिक्की व तरसेम सिंह वासी नौरा जिला नवांशहर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।  

No comments