कपूरथला जिले में थाना के नजदीक मोबाइल शॉप से लाखों का सामान चोरी .....
- कुछ दिन पहले भी दो मोबाइल ले गया था एक ठग
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा के थाना सतरामपुरा से कुछ ही दूरी पर एक मोबाइल शॉप सेअज्ञात चोरो ने शटर तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी होने की घटना घटी है। हालाँकि इससे एक सप्ताह पूर्व भी एक ठग इसी दुकान से दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था।
जानकारी अनुसार थाना सतनामपुरा के नजदीक बांगा टेलीकॉम के मालिक मोहित ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि रात करीब 1:30 बजे चोर शटर तोड़कर दुकान में दाखिल हुए और करीब 4:00 बजे तक दुकान में रहकर उन्होंने 10 से अधिक नए एसी, एक स्पीकर, मोबाइल कवर, कुछ अन्य सामान व DVR चोरी किया है।
दुकानदार के अनुसार 8 से 10 लाख का नुकसान हुआ है। मोहित बांगा के अनुसार कुछ दिन पहले भी एक छात्र ठग उनकी दुकान से दो पुराने फोन लेकर फरार हो गया था।
No comments