कपूरथला माडर्न जेल में सर्च ऑपरेशन -- हवालाती से मिला 25 ग्राम नशीला पदार्थ, FIR दर्ज ....
- पेशी भुगत कर आए हवालाती की दियोड़ी में ली जिस्मानी तलाशी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में पेशी भुगत कर आए एक हवालाती से तलाशी दौरान 25 ग्राम नशीला पदार्थ मिलने की खबर है। जिसके बाद जेल अधिकारियों की शिकायत पर थाना कोतवाली में आरोपी हवालाती के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI मनजीत सिंह ने भी की है।
जाँच अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार धीरज कुमार सहायक सुपरिंटेंडेंट ने कोतवाली पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि हवालाती परमिंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी शाहकोट जालंधर पेशी भुगत कर जब वापिस जेल आया तो दियोड़ी में सुरक्षा कर्मिओ द्वारा तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसकी पेंट की जब से काले रंग की सेलोटेप में लिपटा हुआ एक मोमी लिफाफा मिला। जिसमें 25 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।
जाँच अधिकारी ASI मनजीत सिंह ने बताया कि सहायक सुपरिंटेंडेंट जेल धीरज कुमार की शिकायत पर आरोपी हवालाती परमिंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी मियांवाद मोलविया कॉलोनी शाहकोट जालंधर पर NDPS की धाराओं और प्रिजनर एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
No comments