ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में सहकारी सभा के पूर्व सचिव पर लाखों के गबन का आरोप, FIR दर्ज ...

- आरोप -- 4 वित्त वर्षो में गबन किए लगभग 8 लाख 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में सहकारी सभा गांव ढडे के पूर्व सचिव द्वारा लाखों रुपए हड़पने के आरोप लगे है। इस मामले में सहायक रजिस्टर की शिकायत पर थाना सदर फगवाड़ा पुलिस ने FIR भी दर्ज की है।  

मिली जानकारी अनुसार सहकारी सभा के सहायक रजिस्ट्रार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि सहकारी सभा गांव ढडे के पूर्व सचिव कुलदीप सिंह वासी गांव लखपुर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वित्त वर्ष 2007-08, 2008-09, 2009-10 व 2010-11 में 797593.33 रूपए का गबन किया है।  

सदर थाना के एएसआई बिंदरपाल सिंह के अनुसार पूर्व सचिव कुलदीप सिंह वासी लखपुर फगवाड़ा के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।  

No comments