कपूरथला में देररात ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौत, एक घायल ......
- PCR टीम ने घायल बाइक सवारों को पहुंचाया अस्पताल
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर देर रात एक पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक से बाइक टकराने से बाइक सवार की मौत होने की खबर है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों व पीसीआर टीम दवारा सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन सिकंदर पुत्र दुखीराम वासी मोहल्ला केसरी बाग ने बताया कि वह रात करीब साढ़े आठ बजे अपने दोस्त मुकेश कुमार के साथ बाजार में घरेलू सामान लेने जा रहा था, जब वह सुल्तानपुर लोधी रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तो दूसरी तरफ से आ रही एक एक्टिवा से टक्कर हो गई, जिसके बाद उसका बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। इस हादसा में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें पीसीआर टीम के नाईट इंचार्ज रणजीत सिंह व एएसआई कर्मजीत सिंह ने मौके पर पहुंच राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. आशीषपाल सिंह ने मुकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। मुकेश कुमार का शव सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। तथा घायल सिकंदर का उपचार चल रहा है।
No comments