ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में चोरों ने 2 दुकानों को बनाया निशाना, 40 हजार नकदी लेकर फरार ....

- कुछ ही दिनों में कई चोरी की हुई घटनाये, लोग दहशत में    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला के कस्बा नडाला में रविवार सुबह सवेरे चोरो दवारा दो दुकानों (बर्तन व टर्बन हाउस) को निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर हज़ारो रूपये की नकदी चोरी करने की घटना घटी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। 

बताने योग्य है कि बीते कुछ दिनों में नडाला कस्बे में कई चोरी की घटनाये हो चुकी है। जिससे क्षेत्र वासिओ में डर का माहौल है और वह अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। वहीँ ज्ञात हो कि शनिवार को भी चोरों ने दिनदहाड़े कुछ घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।  

बर्तन भंडार के मालिक सुशील कुमार के अनुसार रविवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का सामान काउंटर पर पड़ा था। जिसमें से 30 से 35 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई थी।  

इसी तरह गुरविंदर सिंह की टर्बन हाउस का भी शटर टूटा हुआ था। जहाँ से तीन से चार हजार रुपये की नकदी चोरी होने की बात कही जा रही है। बाजार के सभी दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि रात्रि में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए तथा आपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जाये।  

No comments