ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में गोल्ड ज्वेलर की दुकान पर लाखो की लूट का मामला सुलझा, 4 आरोपी काबू .....

- मुख्य आरोपी को हिमाचल से किया काबू , चोरी का सोना खरीदने वाले सुनार भी गिरफ्तार, 2 लुटेरे अभी फरार  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के सराफा बाजार में 8 जून को सुबह  एक ज्वेलर की दुकान पर हुई लाखो की लूट के मामले को जिला पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। और इस वारदात से जुड़े 4 आरोपियों को काबू कर उनसे 3 किलो चांदी, 4.5 तोले सोने के गहने, 8 लाख रुपए तथा वारदात में उपयोग की गई हुंडई एक्सेंट कार बरामद कर ली गई है। हालाँकि अभी दो लुटेरे पुलिस की पहुँच से बाहर है। 

इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि मुख्य आरोपी फिरोजपुर वासी जॉनी पर पहले भी प्रदेश के 12 जिलों में 20 आपराधिक मामले दर्ज है। जिनमे वह बेलआउट है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना को अंजाम आरोपी जॉनी को हिमाचल से काबू किया है। जबकि उसके दो साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। 

बता दे की 8 जून को सुबह लगभग 4 बजे सराफा बाजार में स्थित सिंह ज्वेलर्स पर हुंडई एक्सेंट कार में आये कुछ बदमाशों ने दुकान के ताले तोड़ दुकान में पड़ी तिजोरी उठाकर ले गए थे। जिसके बाद पीड़ित दुकानदार अजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी दुकान से लगभग 50 तोले सोने के गहने और 20 किलो चांदी चोरों ने चुराई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी सबडिवीजन ने अपनी टीम के साथ जाँच शुरू कर दी थी। और दुकानदार अजय कुमार की शिकायत पर थाना सिटी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।  

एसएसपी ने यह भी बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की गई। और 300 किलोमीटर तक आरोपिओ का पीछा कर हिमाचल पुलिस की मदद से मंडी से एक मुख्य आरोपी जॉनी को काबू कर लिया गया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर फिरोजपुर वासी दो सुनारे काबू किए गए। जिनको चोरी का माल बेचा था।  

SSP ने यह भी बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने हुंडई कार पर जाली नंबर प्लेट लगाई हुई थी। तथा रास्ते में पुलिस को चकमा देने के चलते उन्होंने कई बार गाड़ी की नंबर प्लेट बदली की। घटना के बाद आरोपी हिमाचल में एक धार्मिक स्थल पर चले गए। जिन्हे टेक्निकल टीम की मदद से अन्य टीमों ने मुख्य आरोपी को कांगड़ा जिले के मंडी क्षेत्र से काबू कर लिया। 

काबू किये लुटेरों में जॉनी उर्फ़ राजू पुत्र मोहनलाल वासी मोहल्ला खटीक मंडी फिरोजपुर, अमनदीप पुत्र बलदेव सिंह वासी फिरोजपुर, धर्मपाल पुत्र रूपलाल वासी मल्लावाल फिरोजपुर और कार का ड्राइवर राहुल शर्मा पुत्र धर्मपाल वासी फिरोजपुर है। आरोपियों लुटेरों ने अमनदीप और धर्मपाल को चोरी का माल बेचा था।  

मुख्य आरोपी जॉनी पर प्रदेश के 11 जिलों में 22 आपराधिक मामले दर्ज है। जिन पर वह बेलआउट है। वही उसके दो अन्य साथी जो कि आपस में रिश्तेदार है, अभी फरार है जिनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।  

No comments