कपूरथला माडर्न जेल में दो गुटो के बीच मारपीट, 3 हवालाती घायल ....
- प्रारंभिक उपचार के बाद अमृतसर मेडिकल कॉलेज किया रेफर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में दो गुटों के बीच मारपीट होने की खबर है जिसमें तीन हवालाती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। और एमएलडी काट कर थाना कोतवाली को भेज दी गई है। इसकी पुष्टि कोतवाली SHO किरपाल सिंह ने करते हुए बताया कि अभी सिविल हॉस्पिटल या जेल स्टाफ की तरफ से कोई लिखित सूचना नहीं आई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आपातकालीन विभाग में तैनात ड्यूटी डॉक्टर जशन ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मनजिंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, तेजवीर सिंह पुत्र दलवीर सिंह, राजिंदर सिंह पुत्र मंगल सिंह को जेल स्टाफ द्वारा सिविल अस्पताल कपूरथला में लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
उन्होंने बताया कि घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद अमृतसर के मेडिकल कॉलेज तथा एमएलआर में रेफर कर दिया गया है। वही एमएलआर काटकर कोतवाली थाने को भेज दी है।
No comments