कपूरथला माडर्न जेल में हवालाती से मिला 33 ग्राम नशीला पदार्थ, FIR दर्ज ......
- पत्नी से मुलाकात कर रहे हवालाती की जिस्मानी तलाशी में दौरान टी-शर्ट से मिला लिफाफा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में एक हवालाती की जिस्मानी तलाशी के दौरान उसकी पहनी हुई शर्ट से एक लिफाफे में 33 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। इसके बाद जेल के सहायक सुपरीडेंट की शिकायत पर आरोपी हवालाती के खिलाफ थाना कोतवाली में FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई हरदेव सिंह ने की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार माडर्न जेल के सहायक सुपरीडेंट धीरज कुमार ने थाना कोतवाली को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस हवालाती जसविंदर सिंह उर्फ़ जस्सा पुत्र धर्म सिंह वासी गांव राजेवाल शाहकोट जालंधर अपनी पत्नी के साथ मुलाकात कर रहा था।
जिस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने शक की बिनाह पर उसकी जिस्मानी तलाशी ली। तलाशी दौरान जसविंदर सिंह की पहनी हुई टी-शर्ट से एक प्लास्टिक का लिफाफा बरामद हुआ। जिसमे 33 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। थाना कोतवाली पुलिस ने सहायक सुपरीडेंट धीरज कुमार की शिकायत पर आरोपी हवालाती जसविंदर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments