ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में मनी एक्सचेंजर से मारपीट कर 30 हजार की लूट ...

- 4 बाइक सवार लुटेमें में एक महिला भी शामिल, पुलिस ने अज्ञात पर FIR दर्ज कर जांच की शुरू  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रोड पर एक पेट्रोल पंप के नजदीक एक मनी एक्सचेंजर को मारपीट कर 30 हज़ार की लूट करने की घटना घटी है। बाइक सवार लुटेरों में एक महिला भी शामिल है। घायल व्यक्ति को सिविल  अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI मनजीत  सिंह ने करते हुए बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए आसपास के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे है।  

जानकारी अनुसार सिविल अस्पताल में उपचारधीन सुशील कुमार पुत्र अमृत लाल वासी मोहल्ला शेरगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कपूरथला में EES BEE FOREX (वेस्टर्न यूनियन) का काम कपूरथला में करता है। तथा उसको काम के लिए RCF में भी जाना पड़ता है। 22 जून की शाम को वह अपने काम से कपूरथला की तरफ आ रहा था। जब वह इंडियन ऑयल के पंप के नजदीक पहुंचा तो उसने पेशाब करने के लिए अपनी बाइक साइड में रोकी। तभी एक 35-40 वर्ष के बाइक सवार व्यक्ति ने उसको रोक कर कोई एड्रेस पूछने लगा। मैंने कह दिया कि उसे नहीं मालूम। तभी वह उसको जबरदस्ती पकड़ कर नजदीक ही बने बेआबाद कमरों की तरफ ले जाने लगा जहां एक महिला भी मौजूद थी। जिसकी उम्र 20-25 वर्ष होगी।  

दोनों उसको जबरन बेआबाद कमरो में ले गए। जहां पहले से ही दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसकी वीडियो भी बनाने लगे। उन्होंने उसे धमकाते हुए कहा कि तुम गलत काम करता करते हो,  जो भी तुम्हारी जेब में है वह निकाल कर दे दो। 

दो लोगो ने मुझे पकड़ लिया और तलाशी लेने लगे। जब मैंने उनसे कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, मैं पेट्रोल पंप से पैसे लेकर उन्हें दे दूंगा तो वह मेरे साथ पंप पर आ गए। वहां भी उसके साथ मारपीट की गई। उन्होंने मेरी बाइक की डिग्गी में से मेरा पर्स निकला, जिसमें करीब 30 हजार रुपए थे और मेरे दस्तावेज निकाल लिए और फरार हो गए।  

पीड़ित सुशिल कुमार ने यह भी बताया कि पंप पर खड़े लोगों में से किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना कोतवाली के ASI मनजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।  

No comments