ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में नगर निगम की एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव --- अवैध कब्जो में पड़ा सामान किया जब्त ....

- माल रोड के फुटपाथ पर कड़ी रेहडिओ हटाया, सामान भी किया जब्त, दी चेतावनी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला शहर के बाज़ारो में सरकारी जमीन पर किये अवैध कब्जों के खिलाफ निगम कमिश्नर के आदेश पर मुहिम चलाई जाती है। इसी के चलते माल रोड के फुटपाथ पर 10 निगम कर्मियों की टीम ने कार्यवाही की है। और उनका सामान भी जब्त किया है। मौके पर निगम टीम के इंचार्ज मनोज कुमार रत्ती ने बताया कि माल रोड पर बने फुटपाथ लोगो की सैरगाह है। लेकिन कुछ रेहडी वालों दवारा कब्जा करने के चलते शहर वासिओ को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इन कब्जो को मुक्त करवाया गया है।  

मनोज रत्ती ने शहर के सभी बाजारों में अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध कब्जे ना करें वर्ण सामान जब्त के साथ साथ जुरमाना भी किया जायगा। उन्होंने यह भी कहा कि निगम की एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव आगे भी जारी रहेगी।  

बता दे कि शहर के विभिन्न बाजारों और माल रोड पर दुकानदारों और रेहड़ी वालो द्वारा अवैध कब्जो की भरमार है। जिसके चलते आने जाने वालो को परेशानी और ट्रैफिक की समस्या हमेशा बनी रहती है। अवैध कब्जों पर निगम की टीम द्वारा पहले भी कई बार कार्यवाही की गई है। 

इसी क्रम में निगम कमिश्नर अनुपम कलेर के आदेश पर माल रोड के दोनों तरफ बने फुटपाथ पर अवैध खड़ी रेहडिओ पर निगम ने एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव के चलते उनका सामान जप्त किया गया और उन्हें अवैध कब्जा न करने की चेतावनी भी दी है। टीम के इंचार्ज एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव के इंचार्ज मनोज दत्त ने बताया कि उनकी 10 सदस्यों की टीम ने फुटपाथ पर खड़े रेहडी वालों का सामान जब्त किया है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।  

No comments