ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने एक महिला सहित दो तस्करो को किया काबू, 57 ग्राम हेरोइन बरामद .....

- 2 अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला जिले के दो थानों की पुलिस ने एक महिला सहित दो नशा तस्करो को 57 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

थाना सदर एसएचओ कंवरजीत सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर जसवीर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए जब गांव माधोझंडा, सैदोवाल, मंगा रोड चौरस्ता पर पहुंची तो सामने से एक युवक आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर रोक लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रजिंदर सिंह उर्फ जिंदू निवासी गांव तोगांवाल बताया। जिसके कब्जे से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।  

वहीँ थाना सुभानपुर एसएचओ अमनदीप कुमार ने बताया कि एएसआई सुखविंदर कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान रास्ते में एक महिला पुलिस टीम को देख कर घबरा गई और पीछे की तरफ मुड़ने लगा। तभी महिला पुलिस कर्मी ने संदेह के आधार पर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी निवासी गांव हमीरा बताया। जिसके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

No comments