जरुरी सूचना ---- कपूरथला के क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी बंद ... ??
- लाइनो की जरुरी मुरम्मत के चलते सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
पंजाब बिजली बोर्ड कपूरथला के इंजीनियर गुरनाम सिंह बाजवा, सहायक कार्यकारी इंजीनियर, शहरी सब-डिवीजन नंबर एक ने बताया कि 132 के.वी. सब-स्टेशन कपूरथला से संचालित होने वाले 11 के.वी. फैक्ट्री एरिया और 11 के.वी. आनंद अग्रवाल फीडर CAT2, 11 के.वी. पुरानी दाना मंडी फीडर, 11 के.वी. शेखूपुर फीडर, 11 के.वी. मार्कफेड फीडर, 11 के.वी. संतपुरा फीडर और 11 के.वी. प्रीत नगर फीडर की आवश्यक मरम्मत की जनि है।
जिसके चलते 10 मई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इस आदेशों के तहत फैक्ट्री एरिया, एस.एस.के. फैक्ट्री, उजागर कोल्ड स्टोर, अर्जन देव नगर, डीएफ कोल्ड स्टोर, गुरदीप कोल्ड स्टोर, जैन एग्रो, सिंधु इंडस्ट्री, रेल टैक सुल्तानपुर रोड, आनंद रबड़ इंडस्ट्री, शक्ति नगर, अशोक विहार, रमणीक चौक, सेंट्रल टाउन, रेलवे रोड, सुल्तानपुर रोड, शेखूपुर, डिप्स कॉलोनी, पुरानी दाना मंडी, बहुई, सब्जी मंडी, मोहब्बत नगर, पालकी पैलेस, सुभाष चौक, दशमेश कॉलोनी, नरोतम विहार, संतपुरा, प्रीत नगर, दशमेश कॉलोनी, मोहल्ला सुंदर नगर, महिताबगढ़, शिव कॉलोनी, शहीद ऊधम सिंह नगर, ऊंचा धोड़ा, किले वाला मोहल्ला, बाबे तेलू की कुटिया, कुष्ठ आश्रम, ट्रीटमेंट प्लांट, मार्कफेड चौक और रोज़ एवेन्यू आदि क्षेत्रों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
No comments