ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में व्यापारी के घर फायरिंग मामले में CCTV से हुई आरोपी की पहचान, FIR दर्ज ...

- पुरानी रंजिश के चलते हुई फायरिंग पहले भी है मामले दर्ज डीएसपी   

- सिटी थाना पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के मोहल्ला परमजीत गंज में बुधवार देर रात एक चावल व्यापारी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में CCTV के आधार पर आरोपी बदमाश की पहचान कर ली गई है। वहीं आरोपी पर FIR दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसकी पुष्टि करते हुए DSP सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि यह घटना पुरानी गंजिश के चलते की गई है। और आरोपी पर पहले भी एक लड़ाई झगडे का मामला दर्ज है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अमित अरोड़ा पुत्र सोमनाथ वासी मोहल्ला उधम सिंह नगर ने शिकायत में बताया कि 7 मई की रात को वह अपने दोस्त नीतीश बजाज पुत्र राजिंदर बजाज वासी मोहल्ला परमजीत गंज के घर मिलने गया था। देर रात वक्त करीब 11.45 बजे उसके घर के बाहर फायरिंग की आवाज आई। जब उन्होंने घर में लगे CCTV कैमरो में देखा तो जसकमल पुत्र नरिंदर सिंह वासी मोती बाग ने घर के गेट पर तीन फायर किए। 

डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जाँच शुरू करते हुए आरोपी जसकमल पुत्र नरिंदर सिंह की पहचान की और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। और पुलिस टीम दवारा आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।  

No comments