ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में आधी रात को आसमान में दिखी फायर बॉल, युवक ने बनाई वीडियो ....

- वाइब्रेशन भी महसूस हुई, प्रशासन ने पटाखों पर लगाई पाबंदी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

भारत के आपरेशन "सिंदूर" के बाद बुधवार आधी रात को पाकिस्तान दवारा पंजाब के 15 क्षेत्रों में हमले की कोशिश को नाकाम किया है। वहीं देर रात कपूरथला के एक युवक ने रात करीब एक बजे आसमान में एक फायर बॉल देखने और वाइब्रेशन महसूस करने का दावा किया है। 

रक्षा मंत्रालय की PIB की अ​धिकृत वेबसाइट में जारी रिलीज (आईडी नं-2127670) में बताया कि पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ में इन हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। हालांकि इस हमले की घटना बारे कपूरथला पुलिस प्रशासन पुष्टि नहीं कर रहा है। 

दूसरी तरफ बुधवार की आधी रात को कपूरथला में धमाकों जैसी आवाज भी सुनी गईं और लोगों ने कुछ वाइब्रेशन भी महसूस की। कपूरथला के एक युवक ने रात 1 बजकर 08 मिनट पर आसमान से एक एक आग का गोला (फायर बॉल) नीचे गिरता और उसे ​​खिड़कियों के शीशों की कंपन भी फील हुई है। हालांकि कपूरथला जिला प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। 

उक्त युवक ने यह भी बताया कि वह रात को अपने कजिन और दोस्त के साथ कॉन कॉल पर स्टडी के संदर्भ में बात कर रहा था कि अचानक उसे बाहर एकदम से तेज कुत्तों के भौंकने की आवाज आई और कुछ कंपन सी महसूस हुई। जिसे उसने अपने सा​थियों को बताया तो उन्होंने इसे मजाक समझा। इस पर उसने वीडियो बनाकर भेजने के लिए कहा और खुद बॉलकनी में आ गया। लेकिन तब तक कुत्तों का भाैंकना बंद हो गया, पर जब उसने अचानक मोबाइल का कैमरा रोटेट किया तो उसे आसमान से एक फायर बॉल सी नीचे गिरती दिखाई दी और गिरने के बाद एक धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसकी उसने करीब 09 सैकेंड की वीडियो बना ली। 

उधर, कपूरथला में जिला प्रशासन ने पटाखे बजाने पर बैन कर दिया है। जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डीसी का कहना है कि यह आदेश पांच जुलाई तक लागू रहेंगे। इस दौरान शादी-ब्याह, खुशी के मौके के अलावा धार्मिक समागमों के दौरान किसी भी तरह के पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी पर पाबंदी रहेगी। 

बता दे कि कपूरथला में काफी क्षेत्र सैन्य के अधीन हैं, जहां पर सेना का आवागमन ज्यादा रहता है और रियासती शहर होने के नाते कई पुरातन इमारतें के अलावा कई अहम अदारें भी हैं।  

No comments