ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में भाई-बहन दरिया ब्यास में डूबे, भाई का शव बरामद ....

- दरिया ब्यास में हाथ मुँह धोते समय पैर फिसला, बहन के शव की तलाश जारी  

 खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी के गांव आहली कलां में फसल काटने गए खेत मजदूर भाई-बहन की ब्यास दरिया में डूबने की खबर है। जिसमे भाई का शव बरामद हो गया है जब्कि बहन के शव की तलाश जारी है। 

 गए। जानकारी देते हुए परिवार के सदस्य इंद्रजीत , विक्रम कुमार ने बताया कि  परिवार के सभी सदस्यों के साथ पप्पू व आशु ब्यास दरिया के किनारे खेतों में काम कर रहे थे। जब वें घर वापस आते समय हाथ-मुँह धोने या पानी पीने के लिए दरिया किनारे पहुंचे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में दोनों भाई-बहन डूब गए। 

थाना कबीरपुर पुलिस की तरफ से भाई का शव बरामद कर लिया गया है और उसे सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी के शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक की पहचान पप्पू (35) पुत्र जोगिंदर पाल निवासी सुल्तानपुर रुरल के रूप में हुई है। जबकि उसकी बहन आशु की तलाश अभी भी जारी है।

परिवार के सदस्यों के अनुसार हर वर्ष गांव से कई खेत मजदूर फसल के मौसम में काम करने के लिए यहां आते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पप्पू और आशु मजदूरी करने के लिए ब्यास दरिया के किनारे बसे गांव आहली कलां आए थे। जब वे अपना काम समाप्त करके घर लौटने लगे, तो दोनों ने सोचा कि हाथ-मुँह धोकर पानी पी लें। इसके बाद वह दोनों ब्यास दरिया के किनारे पहुंचे। इस दौरान बहन का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई।  

उसे बचाने के लिए भाई पप्पू ने भी दरिया ब्यास में छलांग लगा दी। लेकिन एक-दूसरे को बचाते समय वह दोनों गहरे पानी में डूब गए। फिलहाल पप्पू का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि गोताखोरों की तरफ से आशु की  तलाश अभी जारी है। जानकारी के अनुसार पप्पू शादीशुदा था, जबकि आशु अभी अविवाहित थी।

उधर मामले को लेकर थाना कबीरपुर की पुलिस ने मृतक पप्पू पुत्र जोगिंदर पाल निवासी सुल्तानपुर रूरल के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी के शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।  

No comments