ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए का सामान चोरी ...

- अलमारी में पड़ी 2.9 लाख नगदी, एक मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव दाउदपुर में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की नगदी व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। जबकि घर के सदस्य वापिस लौटे और घर में बिखरे सामान को देखा तो वह हैरान रह गए। जब पता चला कि घर से लाखों रुपए की नगदी व सामान चोरी है तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। 

जानकारी देते हुए गुरबचन सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी गांव दाउदपुर ने बताया कि उसके माता-पिता सुबह जालंधर में किसी भोग समागम में शामिल होने गए थे। वह भी सुबह 11 बजे घर को ताला लगाकर अपने भाई के पास गांव रायपुर अराइयां दुकान पर चला गया। जब दोपहर करीब 2 बजे घर खाना खाने आया और मेन गेट का ताला खोल कर अंदर गया तो देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था।  

अलमारी खुली हुई थी, अलमारी का लॉकर टूटा। जब घर में पड़े सामान की अच्छी तरह से जांच की तो पता चला कि अलमारी में पड़ी 2.9 लाख रुपए की नगदी, एक मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी था। चोर जाते समय अपनी चप्पलें व एक झोला वहीं छोड़ गए। उन्होंने पहले अपने तौर पर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया। मगर कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाना ढिलवां पुलिस को कर दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। 

No comments