कपूरथला में इंडियन हेरिटेज कार्नीवाल के झूले लोगो के आकर्षण का केंद्र ....
- बॉलीवुड-पॉलीवुड की कई हिंदी-पंजाबी फिल्मों के साथ साथ कई गानों में भी शुमार रहे यह झूले
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
बॉलीवुड भाई सलमान खान और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म सुल्तान के गाने में दिखने वाले झूले इस समय कपूरथला में मौजूद हैं और लोगो के आकर्षण का केंदर बने हुए है। यहीं नहीं, बॉलीवुड-पॉलीवुड की कई हिंदी-पंजाबी फिल्मों के अलावा कई गानों में शुमार रहे इंडियन हेरिटेज कार्नीवाल के झूले कपूरथला के शालीमार बाग में लगे हुए हैं। जिसे देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं।
कपूरथला के शालीमार बाग़ में स्थापित हुए मेले का इस बार का थीम सिंगापुर वैली कार्निवल मेला रखा गया है, जिसका लुत्फ उठाने के लिए शहर व गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंच कर आनंद ले रहे है। 2 मई से 19 मई तक लगने वाले मेले ने शालीमार बाग की रौणक को चार चांद लगा दिया है।
मेला प्रबंधक वरिंदर कुमार दत्ता और पवन कुमार ने बताया कि फिल्म सुल्तान, पंजाबी फिल्म रॉकी मेंटल के अलावा कई फिल्मों, पंजाबी गानों में उनके झूले फिल्माए गए हैं। यह सभी झूले कपूरथला में मौजूद है, जिनका शहरवासी भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह मेला पंजाब के अलग-अलग जिलों में लगाया गया। मेले में बच्चों के लिए कई तरह से झूले लगाए गए है। जैसे बंपर कारें, ड्रेगन ट्रेन, किश्तियां, ब्रेक डांस, कोलंबस झूला, भूत बांगला, मैजिक शो, फूड कोर्ट, राजस्थानी डांस, स्विंग्स व विशेष तौर पर ऊंठ की संवारी भी लाई गई है।
मेला 19 मई तक शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चलाया जाएगा। मेले में अलग-अलग तरह का सामान जैंटस शर्ट, टी-शर्ट, रेडिमेड कपड़े, लेडिज सूट, बच्चों के कपड़े, चूरन सुपारी, कारपिट, खिलौने, ज्यूलरी, सहारनपुरी, बैंग्लज, खुरजा क्रोकरी, मेलामाइन क्रोकरी, किचन वेयर, गिफ्ट सेट, चश्में, बेल्ट, टोपी, घड़ियां, लड़कियों के लिए बढ़िया हेयर असेसरीज, घर के लिए जरुरी चीजों का सामान, टब, बाल्टियां, पटियाला की पंजाबी जूती, घर की सजावट का सामान, असम से कैन बैबू का सामान व अन्य कई तरह की विभिन्न आइटमें लाई गई। जहां पर उक्त त्योहार से सबंधित सामान की खरीदारी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मेले में स्वादिष्ट खाने-पीने की चीजों के भी स्टाल लगाए गए है।
No comments