कपूरथला के एक घर में जोरदार धमाका, एक व्यक्ति झुलसा ...
- घर की दीवार और लेटर में आई दरारें, कांच टूटे , पुलिस जांच में जुटी
- डीएसपी बोले प्राथमिक जांच में गैस लीक से धमाका लग रहा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के क्षेत्र शेखूपुर में सुबह एक घर में अचानक हुए जोरदार धमाके के कारण एक व्यक्ति के झुलसने की खबर है। जिस घटना में झुलसे वयक्ति को परिजनों द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी हालात अब खतरे से बाहर है। पीड़ित परिवार की माने तो यह धमाका ऐसे हुआ जैसे कोई आसमानी बिजली गिरी हो।
वहीँ घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे DSP सब डिवीज़न दीपकरण सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। प्राथमिक जाँच में यह हादसा गैस लीक से हुआ लगता है। धमाके से झुलसे पीड़ित की पहचान सुखबीर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी शेखूपुर खरबूजा मंडी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि सुखबीर सिंह जब सुबह नहाकर बाथरूम से बाहर आया और आंगन में लगी लाइट जैसे ही जलाई तो अचानक जोरदार धमाका हुआ, जैसे बिजली गिर गई हो। आंगन में लगे फाइबर शीट के साथ साथ लैंटर में दरारें आ गईं और मकान की खिड़कियां भी टूट गईं।
सुखबीर सिंह के हाथ-पैर भी गंभीर रूप से झुलस गए है। जिसका सिविल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. जशन द्वारा उपचार किया जा रहा है तथा इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
आसपास के लोगों की माने तो उन्होंने सुबह एक जोरदार धमाका सुना और चमक भी देखी, जैसे बिजली गिरी हो, लेकिन कोई यह नहीं बता सका कि यह बिजली गिरी थी या शॉर्ट सर्किट था।
No comments