ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में लोन दिलवाने के नाम पर 80000 की ठगी ...

- पहले लोन पास करवाया फिर बड़ी राशि का लोन दिलवाने के नाम पर की ठगी, बाप बेटा पर FIR दर्ज  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव हुसैनपुर दुल्लेवाल वासी एक व्यक्ति से लोन दिलवाले के नाम पर 80 हज़ार की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर गुरु हरसहाय वासी आरोपी बाप-बेटा शातिर ठगो के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI हरजिंदर सिंह ने भी की है। 

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति मनोहर पुत्र प्यारा सिंह वासी गांव हुसैनपुर दुल्लेवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसको निजी काम के लिए रुपयों की जरूरत थी इसी दौरान उसका सम्पर्क स्टेश्फीन कंपनी के अधिकारिओ बाप - बेटा (हरबंस सिंह और सुरिंदरपाल सिंह) से हुई। उनके नंबर पर संपर्क करने और 80 हज़ार का लोन के लिए दाखिल किए दस्तावेजों के आधार पर कंपनी के खातों से उसके अकाउंट में 76619 रूपये आ गये। पूछने पर उन्होंने बताया कि आपका लोन 80000 का ही पास हुआ है। बाकी पैसे फाइल चार्ज के कटे हैं। आपको 6946 की किसत 15 महीने तक देनी है।  

पीड़ित ने यह भी बताया कि कंपनी के लोगों ने फोन पर बताया कि 80000 का जो लोन आपने लिया था वह वापस कर दीजिए। इसके आधार पर आपको बड़ी रकम का लोन दिलवा देंगे। वही 18 मई 2023 को सुरिंदरपाल सिंह के गूगल पर खाते में 60000 डाल दिए गए तथा 20000 सुरिंदरपाल तथा उसके साथी शिकायतकर्ता के घर से आ कर ले गए। इसके बाद पीड़ित ने जब कंपनी के लोगों से संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल बंद आने लगा। वापिस दिए गए 80 हज़ार उसके लोन खाते से कम नहीं हुए। और लोन की राशि मनोहर के खाते से कम नहीं हुई। 

जांच अधिकारी ASI हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारिओ ने शिकायतकर्ता मनोहर की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी हरबंस सिंह और सुरिंदरपाल सिंह वासी हगुरुहरसहाय के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।   

No comments