ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के सीआईए स्टाफ ने एक बदमाश किया काबू, देसी कट्‌टा व एक रौंद बरामद ..

- सिटी थाना में FIR दर्ज कर आरोपी से पूछताछ जारी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

File Photo

  

कपूरथला के सीआईए स्टाफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कांजली रोड पर छापेमारी कर एक बदमाश को काबू किया है। जिसके पास से एक देसी कट्‌टा (315 बोर) व एक रौंद बरामद हुआ है। आरोपी बदमाश के खिलाफ थाना सिटी में आर्मज एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

सीआईए स्टाफ इंचार्ज जरनैल सिंह से मिली जानकारी अनुसार CIA के ASI जसवीर सिंह पुलिस टीम के साथ डीसी चौंक पर मौजूद थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि हरपिंदर सिंह उर्फ भिंदा वासी गांव बूह अपने पास अवैध असला रखता है। आज भी वह अवैध असला साथ लेकर कांजली रोड पर गंदे नाले के समीप खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा है। यदि अभी उक्त जगह पर रेड की जाए तो उसे रंगे हाथ काबू किया जा सकता है।  

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर तुरंत उक्त जगह पर छापेमारी कर आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी दौरान उसके कब्जे से एक देसी कट्‌टा (315 बोर) व एक रौंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में आर्मज एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।  

No comments