कपूरथला में युवक ने की आत्महत्या मामले में तथाकथित पत्नी सहित 6 पर FIR दर्ज .....
- रिश्तेदारी में एक विवाहिता से हुआ प्यार, लिव इन रिलेशन में रहता था युवक, FIR में कई रिश्तेदार भी नामजद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव हमीरा के नजदीकी क्षेत्र में 3 दिन पहले एक युवक द्वारा फंदा लगाकर की आत्महत्या मामले में थाना सुभानपुर पुलिस ने उसकी तथाकथित पत्नी सहित 6 आरोपिओ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। हालाँकि अभी किसी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इसकी पुष्टि करते हुए थाना सुभानपुर के SHO अमनदीप ने बताया कि यह कार्यवाही मृतक के भाई की शिकायत पर की गई है। फिलहाल आरोपीओ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक हरप्रीत सिंह के भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि उसका भाई हरप्रीत सिंह का कुछ समय पहले रिश्तेदारी में एक विवाहित महिला कुलवन्त कौर जो कि गांव फत्तूधींगा में विवाहित थी, से प्यार हो गया और वह उसके साथ गांव हमीरा में आकर एक किराए के माकन में लिव-इन-रिलेशन रहने लगे। इसके बाद जब उसके पति को पता लगा तो वह हमीरा पहुंच गया और उसने हरप्रीत सिंह को अपनी पत्नी कुलवन्त कौर से दूर रहने की धमकी दी, और जान से मारने की धमकियां भी दी। यह बात हरप्रीत सिंह ने आत्महत्या से कुछ दिन पहले हरप्रीत सिंह ने उसे बताई थी। और इसी दबाव में हरप्रीत सिंह ने आत्महत्या कर ली।
थाना सुभानपुर SHO अमनदीप नाहर ने बताया कि मृतक के भाई कुलदीप सिंह के बयान पर तथाकथित पत्नी कुलवंत कौर सहित 6 आरोपियों (मनजीत कौर उर्फ़ भोली पत्नी कुलवंत सिंह वासी हमीरा, कुलवंत कौर पत्नी रणजीत सिंह वासी फत्तूढींगा, जोगा सिंह पुत्र रेशम सिंह, मीतू कौर पत्नी जोगा सिंह, दोनों वासी कोट ईसेखान मोगा, कुलवंत सिंह पुत्र काला सिंह वासी हमीरा तथा प्रवीण सिंह पुत्र गुरमीत सिंह वासी हमीरा) के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। और आरोपियों के की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है।
No comments