ब्रेकिंग न्यूज़

संत अवतार सिंह जी की पुण्यतिथि को समर्पित खेल मेला ...

- सीनियर हॉकी मुकाबलों में दोआबा वारियर्स जालंधर और पठानकोट की टीमों ने हिस्सा लिया  

- खिलाड़ियों में मिलजुल कर काम करने की भावना से ही जीत हासिल होती है - संत सीचेवाल  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

संत अवतार सिंह जी की 37वीं सालाना बरसी को समर्पित खेल मेले के दौरान हॉकी के दो दिवसीय मुकाबलों में जूनियर वर्ग की 15 टीमों और सीनियर वर्ग की 17 टीमों ने भाग लिया। पहले दिन के मुकाबलों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुँची टीमों के मुकाबले करवाए गए। जूनियर वर्ग के मुकाबले एस्ट्रोटर्फ पर हुए जबकि सीनियर टीमों के मैच कच्चे मैदान पर कराए गए। 

इन खेल मुकाबलों में पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू से भी टीमें आई हुई थीं। देर रात तक चले दूसरे दिन के मुकाबलों के दौरान जूनियर वर्ग में पठानकोट की टीम और सीनियर वर्ग के कड़े मुकाबलों में दोआबा वॉरियर्स जालंधर की टीम पहले स्थान पर रही। इसी तरह लोपों (मोगा) की टीम जूनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर और सीनियर वर्ग में होशियारपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। 

इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि खिलाड़ियों में जो आपसी सहयोग की भावना होती है, वही उन्हें जीत दिलाने में सहायक होती है। संत सीचेवाल ने दूसरे स्थान पर रहने वाली और अन्य प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाया और कहा कि उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और भविष्य में अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास जारी रखें। 

इस मौके पर संत सुखजीत सिंह, सुरजीत सिंह शंटी, कुलविंदर सिंह समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इन मैचों का संचालन करने वाले रेफरियों को भी सम्मानित किया गया।  

No comments