ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में GST टीम की दबिश --- शिक्षण संस्थान से सम्बन्धित बुक सेलर का रिकार्ड जब्त ....

-स्कूल के नजदीक स्थापित काउंटर पर 4 अधिकारिओ की टीम ने की सर्च  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के शिक्षण संस्थान कैंब्रिज स्कूल से सम्बन्धित किताब विक्रेता पर आज GST विभाग की टीम ने दबिश दी है।  जिसमें टीम ने किताब व अन्य समग्री की बिक्री के संबंध में पूछताछ की और रिकार्ड कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। इस बात की पुष्टि GST टीम लीडर STO शैलिंदर सिंह ने करते हुए बताया कि यह रूटीन चेकिंग है। कब्जे में लिए गए रिकार्ड की जाँच की जायगी।  

GST विभाग के STO से मिली जानकारी अनुसार कपूरथला शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक शिक्षण संस्थान कैंब्रिज स्कूल के नजदीक स्थापित अस्थाई काउंटर नीलम पब्लिशर पर उनकी टीम ने दबिश देकर जाँच की है। कैंब्रिज स्कूल के नजदीक स्थापित नीलम पब्लिशर सिर्फ उक्त संस्थान की ही किताबे व अन्य समाग्री बिक्री करता है। 

बता दे कि STO शैलिंदर सिंह की निगरानी में चार सदस्यों की टीम ने सर्च ऑपरेशन कर जांच पड़ताल शुरू की।  जिसके बाद टीम ने खरीद बिक्री का रिकॉर्ड भी कब्जे में लिया है। जालंधर के STO शैलिंदर सिंह की 4 अधिकारिओ की टीम में कपूरथला के असिस्टेंट स्टेट टेक्स अधिकारी सुखविंदर सिंह भी मौजूद थे।  

STO शैलिंदर सिंह ने बताया कि नीलम पब्लिशर द्वारा खरीद बिक्री के संबंध में वह कोई बिल पेश नहीं कर पाए। और ना ही पंजाब सरकार की मेरा बिल ऐप पर कोई एंट्री दिखाई।  

No comments