ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में डिजीटल फ्राड ---लिंक पर ​क्लिक करते ही मुनीम के खाते से लाखो ट्रांसफर

- मोबाइल पर आने लगे एक के बाद एक बैंक से पैसे कटने के मैसेज  

- थाना साइबर क्राइम में असम-वेस्ट बंगाल के 3 लोगो को किया नामजद  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के एक मुनीम दवारा अनजान लिंक पर ​क्लिक करते ही बिना ओटीपी शेयर किए छह लाख रुपये की डिजीटल ठगी होने का मामला समाने आया है। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए असम व वेस्ट बंगाल से संबं​धित 3 लोगों को नामजद कर FIR दर्ज की है, जिनके बैंक खातो में रकम ट्रांसफर हुई थी। इसकी पुष्टि थाना साइबर क्राइम प्रभारी मुकेश कुमार ने की है। 

जानकारी अनुसार थाना साइबर क्राइम को दी ​​शिकायत में सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र वासी एक मुनीम ने बताया कि उसका और उसकी पत्नी का जॉइंट बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक गांव दीपेवाल ब्रांच में है। 09 दिसंबर 2024 को सुबह दस बजे के करीब अचानक उसके मोबाइल पर एक के बाद एक बैंक मैसेज आए, जिसमें अलग-अलग रकम की निकासी का जिक्र था। जिसे देखकर वह हैरान रह गया, क्योंकि उसने तो रकम निकलवाई ही नहीं थी। 

वह तुरंत बैंक पहुंचा और खाता बंद करवाया। लेकिन तब तक ठग उसके खाते से 6 लाख रुपये निकाल चुके थे। उसने बताया कि उसे कोई लिंक आया था, उस पर ​क्लिक करते ही ऐसा हुआ। हालांकि उसके नंबर पर आए ओटीपी के मेसेज उसने किसी के साथ शेयर नहीं किए।  

थाना साइबर क्राइम ने जांच में पाया कि रकम असम व वेस्ट बंगाल के बैंक खातो में ट्रांसफर हुई है। जिसके आधार पर अख्तर हुसैन निवासी असम, दिलबर अली एमडी निवासी असम और मोहसिन मोलिया निवासी वेस्ट बंगाल के ​खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

No comments