ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में कबड्डी टूर्नामेंट दौरान एक बाउंसर का पिस्टल चोरी, FIR दर्ज ..

- फाइनल मैच के दौरान भीड़ में किसी अज्ञात ने निकाला पिस्तौल, पुलिस जांच में जुटी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सबडिवीज़न भुलत्थ में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में सिक्योरिटी में तैनात एक बाउंसर का पिस्टल चोरी होने की खबर है। बताया जा रहा है कि फाइनल मैच के दौरान दर्शको की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उक्त बाउंसर तैनात था, जिसकी कमर में बंधा पिस्टल किसी ने निकाल लिया। थाना भुलत्थ पुलिस ने पीड़ित बाउंसर की ​शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीँ सूत्रों की माने तो इस कबड्डी टूर्नामेंट में कई लोगों की जेबें कटने और मोबाइल भी चोरी हुए है। 

थाना भुलत्थ की पुलिस को दी ​शिकायत में शुभम कुमार पुत्र जसवंत सिंह वासी नीवां संतोखपुरा जालंधर ने बताया कि उसकी राय बॉडीगार्ड एजेंसी रजिस्टर्ड है और घर में ही दफ्तर बनाया हुआ है। उसके पास काफी पुरुष व महिलाएं हैं, जो सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करते हैं। इनमें कुछ पूर्व फौजी भी हैं। 12 से 14 अप्रैल को भुलत्थ में मोहनबीर सिंह बल की ओर से कबड्डी टूर्नामेंट के लिए जुबानी सिक्योरिटी के 60 पुरुष व महिलाओं की मांग की गई थी। मांग अनुसार उसने कुछ ह​थियारबंद पुरुष और कुछ बिना ह​थियार पुरुष व महिलाएं भेजी थीं। वह खुद भी टूर्नामेंट में​ सिक्योरिटी करने के लिए गया था।  

उसने बताया कि उसके पास 32 बोर का लाइसेंसी पिस्टल था, 14 अप्रैल को कबड्डी के फाइनल वाले दिन ग्राउंड मेंबड़ी संख्या में दर्शको की भीड़ जमा थी। उसने ड्यूटी दौरान अपना पिस्टल बेल्ट के साथ कमर पर कवर में डाल बांधा हुआ था। भीड़ ज्यादा होने के चलते सिक्योरिटी गार्ड गुरप्रीत सिंह वासी मंसूरवाल दोनां कपूरथला और जतिंदर सिंह वासी हरदोफराला जालंधर की ड्यूटी मेन एंट्री पर प​ब्लिक को कंट्रोल करने के लिए लगाई हुई थी। वह खुद भी भीड़ ज्यादा होने के चलते वहीं पर तैनात था।  

शाम को लगभग सवा सात बजे उसने देखा कि उसके कवर में पिस्टल नहीं था। ज्यादा भीड़ होने के चलते कोई अज्ञात व्य​क्ति उसका पिस्टल चोरी कर ले गया। इस बाबत उसने ग्राउंड में अनाउंसमेंट भी करवाई और खुद भी ग्राउंड में पिस्टल ढूंढता रहा, लेकिन पिस्टल नहीं मिला। 

वहीँ DSP भुलत्थ करनैल सिंह के अनुसार बाउंसर शुभम की ​शिकायत पर थाना भुलत्थ में FIR दर्ज कर CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।  

No comments