कपूरथला में शीतला माँ के ज्योति सवरूप की रजत जयंती पर भव्य शोभायात्रा .....
- महामाई के स्वर्णभवन का एक किलो सोने से निर्माण संपूर्ण, स्वर्ण पत्रों की पूजा अर्चना के उपरांत शोभायात्रा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में विराजमान महामाई शीतला माँ के भव्य स्वर्णभवन का निर्माण कार्य सम्पूर्ण होने और माँ शीतला जी के पावन ज्योति सवरूप को नगर मे आते हुए 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे आज सुबह दुर्गा स्तुति पाठ और स्वर्ण पत्रों की पूजा अंकुश गुप्ता, उनकी धर्म पत्नी और कुलदीप सिंह और उनकी धर्मपत्नी ने करवाई।
माँ की पावन अध्यक्षता मे बने स्वर्ण पत्रों की भव्य शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक समाजिक और राजनितिक नेताओ ने भाग लिया। इस शोभायात्रा का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया। और शहीद भगत सिंह चौंक पर लाइव देखने के लिए LED भी स्थापित की गई। कईकमेटी के प्रधान पवन धीर, दीपक बजाज और मनीष बताया कि माँ शीतला जी के ज्योति स्वरूप को कपूरथला में आते हुए पूरे 25 वर्ष पूरन होने और रजत जयंती के उपलक्ष में माँ शीतला जी का भवन सोने का बनाने का फैसला किया गया था।
भव्य शोभायात्रा जलोखाना से आरंभ होकर सदर बाजार, शहीद भगत सिंह चौक, श्री सत्यनारायण बाजार, अमृतसर रोड श्री हनुमान मंदिर से शालीमार बाग की तरफ से होती हुई वापसी माता शीतला मंदिर जालोखाना में संपन्न हुई। इस दौरान शोभा यात्रा के रास्ते में महामाई के भक्तो ने जयघोष लगाए गए और विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। वहीँ इस शोभयात्रा में पीसीआर और ट्रेफिक टीम का भी इंतज़ाम सुचारु था। शोभायात्रा मार्ग से ट्रेफिक को डायवर्ट किया गया था।























No comments